छत्तीसगढ़
धमतरी में 17 वें राउंड के बाद फिर से उलटफेर, कांग्रेस के ओमकार साहू को मिली 475 की बढ़त, कुरुद में 8046 वोट जीते अजय चंद्राकर…

धमतरी। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। धमतरी में कांग्रेस बीजेपी का उलटफेर जारी है। अगले 2 राउंड बाद जीत हो पाएगी तय। 17 वें राउंड के बाद अभी एक बार फिर कांग्रेस के ओमकार साहू ने बीजेपी की रंजना साहू को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कुरुद में अजय चंद्राकर ने 8046 वोट से जीत हासिल कर ली है।
धमतरी विधानसभा 17 th राउंड
कांग्रेस के ओंकार साहू को 82875 ….भाजपा की रंजना साहू को 82400 …. 475 कांग्रेस की बढ़त
कुरूद विधानसभा 17th राउंड
कांग्रेस तारिणी चंद्राकर को 86146 ……भाजपा के अजय चंद्राकर 94192 ……8046 भाजपा ने की जीत दर्ज
सिहावा विधानसभा 19th राउंड
कांग्रेस की अंबिका मरकाम को 84406 …..भाजपा के श्रवण मरकाम को 71304 ….. 13102 कांग्रेस ने दर्ज की जीत