परमाराध्य परमपुज्य ज्योतिषपीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के श्री मुख से सरोरा मे दिसंबर मे होगी सप्तदिवसीय कथा
तिल्दा। अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल सरोरा के तत्वाधान में ग्राम सरोरा में पूज्य ज्योतिष पीठधिश्वर जगतगुरु शँकराचार्य स्वामी अविमुकतेश्वरानन्द सरस्वती जी महराज के श्री मुख़ दिसंबर 23 के अंतिम सप्ताह मे सप्तदिवसीय महापुराण कथा होगी।
राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर एवं दाऊ डी डी अग्रवाल ने आज पलारी बलौदाबाजार में ज्योतिष पीठधिश्वर जगतगुरु शँकराचार्य स्वामी अविमुकतेश्वरानन्द सरस्वती जी महराज से भेंट कर ग्राम सरोरा में 18 पुराण में से एक पुराण की कथा सरोरा शँकराचार्य पार्क में सुनाने हेतु विनती किया, जिसे गुरुदेव ने स्वीकार करते हुये पुराण कथा हेतु तैयारी करने का निर्देश व आशीर्वाद दिया. विदित हो की महराज श्री ने छत्तीसगढ़ में 18 पुराण व 18 उप पुराण की कुल 36 पुराण सुनाने की इच्छा की हैं इसी कड़ी में गुरु परिवार के सदस्यों ने शँकराचार्य महराज से ग्राम सरोरा, तिल्दा जिला रायपुर में पधारने हेतु अनुरोध किये है. ग्राम सरोरा के भक्त ब्रम्हलीन गुरुदेव भगवान ज्योतिष एवं द्वारिका शारदा पीठाधिश्वर जगतगुरु शँकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती जी महराज से वर्ष 1985 से दीक्षित हैं व महराज जी द्वारा बताये गए आध्यात्मिक जन जागरण, गौसेवा, गंगा सेवा अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील हैं. सरोरा के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दी गई हैं व् पूरे आयोजन के लिए महराज श्री के कृपा प्राप्त शिष्य व छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रकाश उपाध्याय के निर्देशन में कथा होगी. सरोरा के पूरे आयोजन के प्रमुख की जिम्मेदारी राजू शर्मा, जिला पंचायत रायपुर सभापति संभालेंगे. उक्त जानकारी सरोरा गुरु परिवार के मिडिया प्रभारी इन्दर कोटवानी, वरिष्ठ पत्रकार ने दी हैं. महराज श्री द्वारा प्रतिदिन सुबह 08 बजे दीक्षा दी जाएगी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कथा होगी, शँकराचार्य गुरु परिवार के राजू शर्मा, डी डी अग्रवाल, राम भरोसा साहू, रामजीवन यदु, संतोष यदु, मुकेश अग्रवाल,सुनील वर्मा, दिनेश तिवारी, रणछोड़ तिवारी आदि भक्तों ने महराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये।