Life StyleTravelएंटरटेनमेंटलाइफस्टाइल
Trending

जून की तपती गर्मी में भारत की इन हसीन और ठंडी जगहों पर घूमने पहुंचें

जून साल का एक ऐसा महीना होता है जब भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है। जून में कई राज्यों में तापमान 48 डिग्री के पार भी दर्ज किया जाता है। उमस भरी और चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ किसी ठंडी जगह का ट्रिप बनाने लगते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन और सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप जून के महीने में रोमांचक तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

उत्तराखंड का श्रीनगर –

जम्मू-कश्मीर नहीं, बल्कि उत्तराखंड में मौजूद श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं। जी हां, जम्मू कश्मीर में मौजूद श्रीनगर में तो हर कोई घूमने जाता है, लेकिन अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर पहुंच जाना चाहिए।

जून के महीने में भी यहां का मौसम बिल्कुल सुहावना होता है। यहां सुबह-शाम आप स्वेटर पहनने पर मजबूर भी हो सकते हैं। अलकनंदा नदी के किनारे स्थित होने के चलते यहां ठंड भी बहुत अधिक पड़ती है। श्रीनगर में मौजूद कीर्तिनगर, वैली व्यू पॉइंट और नौर जैसी हसीन जगहों को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जुब्बल –

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और मनमोहक हिल स्टेशन्स हैं, लेकिन अगर आप जून के महीने में ठंडी हवाओं के साथ मनमोहक दृश्यों के बीच ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद जुब्बल जा सकते हैं।

समुद्र तल से लगभग 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद जुब्बल प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत के समान है। जून में ही यहां स्वेटर पहना देने वाली ठंड पड़ती है। जुब्बल में आप चंद्रा नाहन लेक, कोटखाई और जुब्बल पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

चौखटिया –

नैनीताल आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने जा चुके होंगे, लेकिन अगर आप नैनीताल के आसपास ही किसी हसीन और ठंडी जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो फिर आपको चौखुटिया पहुंच जाना चाहिए।

नैनीताल से लगभग 109 किमी की दूरी पर मौजूद चौखुटिया हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद है। देवदार के पेड़ और जगह-जगह मौजूद घास के मैदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जून से जुलाई के बीच में यहां घूमने का एक अच्छा समय माना जाता है। चौखुटिया में आप बोरगांव, तारगताल झील और कालीगार माता मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

नाको –

अगर आप स्पीति-वैली का मजा हिमाचल के किसी अन्य स्थान पर लेना चाहते हैं तो फिर आपको नाको की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से लगभग 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाको बर्फ से ढके पहाड़ और हसीन मौसम के लिए फेमस है।

नाको की खूबसूरती के बारे में कहा जाता है कि इसके आगे स्पीति वैली की खूबसूरती भी फीकी लगती है। नाको में आप नाको लेक, नाको गांव, नाको मोनेस्ट्री और रिकांग पिओ जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह शिमला से लगभग 303 किमी की दूरी पर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button