कुत्ते की वाफादारी का दुनिया में कोई जवाब नहीं, कुत्ते ने बचाई दर्जनों जवानों की जान
नारायणपुर । कुत्ते की वाफादारी का दुनिया में कोई जवाब नहीं है। दुनिया में ऐसे लाखों मिसाल हैं, जब कुत्ते ने जान देकर अपनी वाफादारी साबित की है, ऐसा ही घटना नारायणपुर में सामने आयी, जहां एक कुत्ते ने इसी तरह अपनी जान देकर दर्जनों जवानों को नई जिंदगी दी।बुधवार की सुबह धनोरा थाना से गस्त सर्च अभियान में निकले जवानों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक स्वान की मौत हो गई है।
वही आइटीबीपी 29 बटालियन के एक जवान घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना में घायल हुए आइटीबीपी के जवान में बताया कि गांव में रहने वाला देसी कुत्ता अक्सर कैंप आया करता था इस दौरान उसे खाने पीने की चीजें दे दिया करते थे. जिसके बाद से जवानों के साथ सर्च अभियान में कुत्ता भी आगे आगे चलता था।
उन्होंने बताया की घटना के वक्त नक्सलियों द्वारा लगाए को सूंघते हुए कुत्ता बम के पास गया और बैठ गया। बम से उठते ही आंखों के सामने जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद बम के छर्रे से वे घायल हो गए। उन्होंने बताया की बम की चपेट में आने से कुत्ते की मौत हो गई।