छत्तीसगढ़

नौकरी का पाने सुनहरा मौका:राजधानी में 21 फरवरी को आयोजित होगा प्लेसमेंट, 50 हज़ार रूपए तक दी जाएगी सैलरी…

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 फरवरी को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक के मुताबिक, इस प्लेसमेंट कैम्प में 100 से अधिक पदों पर 5वीं से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आवेदकों की भर्ती की जाएगी, इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार से 50 हजार रुपए प्रतिमाह तक की दर से वेतन दिया जाएगा.

Job Placement Camp में इन कंपनियों द्वारा की जाएगी भर्ती

व्हाइटलियो इण्डस्ट्रिज प्रालि, सी०आर० केपिटल, स्पेक्ट्रम डिजिटल प्रिन्टस, सुमित बाजार और डॉ० श्रीकांत वर्मा ऑनलाइन क्लासेस रायपुर द्वारा अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैक ऑफिस, क्वालिटी मैनेजर, लिगल असिस्टेंट, फाइनेंस एक्सीक्यूटिव्हस, एच०आर० मैंनेजर, सिक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर, हेल्पर, फिल्ड एक्सीक्यूटिव, रेकी एक्सीक्यूटिव, टेली मार्केटिंग आफिस वर्कर, ऑफिस ब्वाय, टीम लिडर, सेल्स एक्सीक्यूटिव, ग्राफिक डिजाइनर इत्यादि के पदों पर भर्ती की जाएगी.

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता/अनुभव प्रमाण-पत्र, बॉयोडाटा एवं एन.सी.एस. पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button