शिवसैनिकों ने मनाया छत्रपति शिवाजी की जयंती
शिवसेना के नगर, विधानसभा के पदाधिकारी ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर शिवाजी चौक पूजा अर्चना कर उक्त चौक में मूर्ति स्थापित करने को लेकर भूमि पूजन किया गया । शिव सैनिकों द्वारा विगत 7 वर्षों से नगर पालिका परिषद को ज्ञापन देकर व स्थानीय विधायक नगरी प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया को भी उक्त चौक का नामकरण वह मूर्ति स्थापना के लिए ज्ञापन दिया गया है ।
पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से उक्त स्थान पर शिवसेना द्वारा मूर्ति स्थापना किया जाएगा । शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदू स्वराज्य की स्थापना के लिए मुगल शासक से कई बार युद्ध किया और उन्हें पराजित कर स्वराज्य की स्थापना की ऐसे महान हिन्दू प्रथाओं को आगे बढ़ाने वाले का एक भी प्रतिमा नगर में नहीं होने के कारण शिवसेना छत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णो, रिंकू यादव, राकेश चंद्राकर , खिलेश साहू, सूरज शर्मा,टेकराम देवांगन, रुपेश धीवर, व्यास सोनकर ,शत्रुहन सोनकर , कोमल यादव, कमलेश निर्मलकर , युवासेना प्रभारी महेंद्र लोधी, ढालेंद लोधी, धनराज धीवर, भोला धीवर, लक्ष्मी चंद्र लोधी , आयुष पटेल,नीनी धीवर दुर्गेश यादव गणेश धीवर गोलू धीवर दुर्गेश पटेल किशोर धीवर बलराम धीवर कमलेश निर्मलकर शिव धीवर डगेश्वर धीवर संजू गोस्वामी एवं अधिक संख्या के शिवसैनिक उपास्थि थे