छत्तीसगढ़ एसडीजी डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग’’ जारी,धमतरी नंबर वन, देखिए कौन से जिला कितने नंबर पर
रायपुर, । छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा जारी ’’छत्तीसगढ़ एस.डी.जी. (सतत विकास लक्ष्य) डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग’’ में प्रदेश का धमतरी जिला 72 अंक अर्जित कर प्रथम रैंक पर है। धमतरी सहित राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, गरियाबंद, महासमुंद व रायपुर जिले सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर फ्रंट रनर जिलों में शामिल हैं। जबकि प्रदेश के शेष जिले परफॉर्मर श्रेणी में शामिल हैं।
सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में जिलों को उनके द्वारा अर्जित किये ‘‘स्कोर’’ के आधार पर- चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है- एचीवर (100 अंक), फ्रंट रनर (65-99 अंक), परफोर्मर (50-64 अंक), एस्पायरेंट (50 से कम अंक)
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सतत विकास लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित करने और विकास का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य योजना आयोग द्वारा ’’छत्तीसगढ़ एस.डी.जी. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट’’ व ऑनलाईन मॉनिटरिंग में सहायता हेतु तैयार किये गये ’’एस.डी.जी. डैशबोर्ड’’ तैयार किया गया है। इनकी सहायता से जिला स्तर पर कलेक्टर व विभाग विभिन्न सतत् विकास लक्ष्यों की प्रगति का मूल्यांकन, मॉनिटरिंग और प्रगति को ट्रैक कर सकेंगे।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक स्तर पर 17 सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिनमें गरीबी खत्म करना, पर्यावरण की रक्षा, आर्थिक असमानता को कम करना और सभी के लिए शांति और न्याय सुनिश्चित करना, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा जीवन स्तर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक सामानता, साफ पानी और स्वच्छता, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास आदि शामिल हैं।