रविवि में बाहरी कुलपति की नियुक्ति का विरोध , कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने कहा राज्यपाल उइके ने जाते-जाते छत्तीसगढ़ के साथ किया छल…..
रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्थानीय बनाम बाहरी कुलपति का मुद्दा गरमाने लगा है. कांग्रेस ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में बाहरी कुलपति की नियुक्ति का विरोध किया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके पर संघ का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, राज्यपाल उइके ने जाते-जाते छत्तीसगढ़ के साथ छल किया है.
सुशील आनंद ने कहा, कुलपति की नियुक्ति में स्थानीय प्रतिभाओं को दरकिनार किया गया. भाजपा ऐसी नियुक्तियों को प्रश्रय देती रही. पं. रविवि में अवध निवासी प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला को कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल ने बैक डेट पर नियुक्ति आदेश जारी किया है. इससे छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा सामने आया है.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्राॅनिक्स के प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा के 1 अप्रैल 2023 को पूर्ण हो रहे कार्यकाल के बाद कार्यभार करने ग्रहण करने की तिथि से प्रोफेसर शुक्ला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा 14 फरवरी 2023 को आदेश जारी किया गया है.