पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों का भारी हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला …
आज कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद काफी सियासी हंगामा हुआ। इस हंगामे का असर यह हुआ कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बैठे यात्रियों ने भी हंगामा शुरु कर दिया। दरअसल, पवन खेड़ा जिस फ्लाइट से आने वाले थे वो इस विवाद की वजह से अटक गई और फ्लाईट को कैंसिल कर दिया गया जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाले विमान का रायपुर एयरपोर्ट में बैठे यात्री इन्तजार करने लगे।
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यहां बैठे यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया। अब बताया जा रहा है कि उस फ्लाइट को रिशेड्यूल किया जा रहा है और बाकी यात्रियों को किसी और फ्लाइट से रायपुर भेजा जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा आज जैसे ही कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर जाने के लिए फ्लाइट में बैठ रहे थे तभी दिली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और फ्लाइट से उतार लिया गया। इस मामले पर वहां उनके साथ मौजूद रणदीप सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी, अविनाश पांडे सहित कई नेता फ्लाइट से उतर गए और इसका विरोध करने लगे।
राजधानी रायपुर में कल 24 फरवरी से कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है जिसके लिए कई बड़े नेताओं का रायपुर पहुँचना शुरु हो गया है। वहीँ कई नेता दल्ली से उड़ान भरकर रायपुर आने की तैयारी कर रहे हैं। वहीँ इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोका है और गिरफ्तार करने की कोशिश की है।
इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। इसके विरोध में केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, अविनाश पांडे सहित कई नेता फ्लाइट से उतर गए हैं।