छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

1 मई दन्तेवाडा जिले में IPL के तर्ज पर दन्तेवाडा प्रीमियर लीग सीजन-2 का आगाज 

नरेन्द्र श्रीवास्तव

दन्तेवाडा जिले का सर्वश्रेष्ठ टेनिस बाल‌ क्रिकेट ‌प्रतियोगिता दन्तेवाडा ‌प्रीमियर लीग का दुसरा संस्करण 1 मई 2023 दन्तेवाडा के चितालंका मिनीस्टेडियम में भव्य शुभारंभ किया जाना है, दन्तेवाडा के कुल 12 टीम बनी है 204 खिलाडी़ इस प्रतियोगिता में अलग अलग टीमों से खेलते नजर आएंगे, इस टूर्नामेंट का खास बात‌ यह‌ है कि टूर्नामेंट में ग्रामीण एवं शहरी खिलाड़ी एक साथ‌ एक टीम में नजर आएंगे, आयोजक दन्तेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब दन्तेवाडा के अध्यक्ष धीरु कुमार नाग‌ से हमने‌ टूर्नामेंट की संक्षिप्त जानकारी ली, तो पता‌ चला इस टूर्नामेंट में खिलाड़ीयों को आईपीएल के समान नीलामी में खरीद कर अपने टीम में रखा गया है , लगभग आयोजन की तैयारी पुरी‌ हो गई है जिसमें जिला प्रशासन का विशेष सहयोग‌ आयोजन कमेटी को मील रही है, यह टुर्नामेंट‌ CG Sports Live में प्रसारण होगी‌। प्रथम ईनाम 220000 , द्वितीय ‌ईनाम-110000 ,सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को रेंजर सायकल एवं और भी बहुत‌ आकर्षक पुरस्कारें हैं।

ओपनींग सेनेमनी का शोभा बडा़ने आ रहे है बस्तर संभाग के जाने माने कलाकार “अनुराग सिंह-हल्बी गायक, जोहन कुमार नाग-हल्बी गायक, मोंटी नाग-हिन्दी रैपर गायक, कविता साहु-डांसर, गीरीश सांवरकर-हिन्दी गायक, वीरेन्द्र दिवान-एण्कर

उद्घाटन मैच मैच पत्रकार-11 Vs जिला‌ प्रशासन दन्तेवाडा के द्वारा खेला जायेगा। वहीं दन्तेवाडा ‌में 1मई-13मई‌ तक चौकों-छक्कों कि बरसात‌ देखने को मीलेगी खिलडी़यों में काफी उत्साह देखने को मील रहा है, जहां दन्तेवाडा जिले को लोग बम,बारुद बुलेट‌ के नाम से पहचानते‌ थे, अब‌ दन्तेवाडा खेल के क्षेत्र में नया किर्तीमान स्थापित करेगा।

 

उक्त कार्यक्रम में आयोजक-विमल सलाम(सचिव),गणेश दुर्गा(कोषाध्यक्ष),राजेन्द्र साहु (ग्राउंड व्यवस्थापक),गायन ठाकुर(सह सचिव),राकेश(ग्राउंड व्यवस्थापक) की विशेष सहयोग मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button