आरंग में बीजेपी का आवासहीन अधिवेशन आज से, खुले आसमान के नीचे होगा रात्रि विश्राम
रायपुर। छत्तीसढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में एक दूसरे को कटघरे में खड़े करनी होड़ मची हुई है। कल 24 फरवरी से नया रायपुर में कांग्रेस का महा अधिवेशन शुरु होने जा रहा है। इसी दिन भाजपा का आवासहीन अधिवेशन नया रायपुर के करीब ही आरंग में शुरु होगा। जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।
एकात्म परिसर में बीजेपी रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अधिनेश कश्यप ने आवासहीन अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि आवासहीन अधिवेशन 24 घंटे का होगा। कश्यप ने बताया कि नया रायपुर में अनुमति नहीं मिली है, जिसके चलते 24 फरवरी की 12 बजे से 25 फरवरी को 12 बजे तक आरंग में अधिवेशन चलेगा।आवासहीन अधिवेशन में बिना किसी टेंट के रात्रि विश्राम करेंगे। इसमें वो लोग शामिल होंगे जिन्हें आवास नहीं मिला है।
बता दें कि आवास को लेकर बीजेपी इसके पहले 40 से भी ज्यादा विधायकों के बंगले का घेराव कर चुकी है। बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश के 18 लाख लोगों को आवास का लाभ नहीं मिला है और कांग्रेस करोड़ों रुपए खर्च करके अधिवेशन कर रही है।