चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों ने निकाली पदयात्रा, सीएम निवास रायपुर जाकर वादा याद दिलाते हुए रकम वापसी की करेंगे मांग
आरंग। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के तत्वाधान में तथाकथित चिटफंड कंपनियों से पीड़ित गरीब किसान मजदूर रकम वापसी की मांग को लेकर बीते 1 फरवरी से पदयात्रा कर रहे हैं। पदयात्री 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर न्याय की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।
28 दिनों तक चलने वाली 450 किलोमीटर की उक्त पदयात्रा की शुरुआत सत्यनारायण बाबा धाम तपोभूमि ग्राम कोसमनारा जिला रायगढ़ से किया गया है, जो शक्ति, जांजगीर चांपा, – बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार भाटापारा जिला से पलारी होते हुए 24 फरवरी को आरंग ब्लॉक के करमा मे सांय 4 बजे पहुंचे 28 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचकर न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
पदयात्रा में चल रहे मित्रण नायक राजकुमार भारती आदि पीड़ित लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में 100 चिटफंड कंपनियों द्वारा 20 लाख निवेशकों के खून पसीने से कमाई हुई जमा पूंजी लगभग दस हजार करोड़ रुपए को धोखा एवं लालच देकर निवेश करा दिया गया था। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वादा किया गया था कि कांग्रेस की सरकार आने पर निवेशकों की राशि वापस दिलाई जाएगी परंतु 4 साल गुजर जाने के बाद भी उनकी राशि वापस नहीं होने के कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है।
सीएम निवास के लिए निकल पड़ा काफिला
लोगों ने बताया कि सोमवार को ग्राम- जरौद से प्रारंभ होकर सुहेला में रात्रि में पदयात्रा का पड़ाव किया जो मंगलवार को ग्राम – चंडी, बलौदाबाजार, पलारी होते हुए मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेगा।
आज शुक्रवार को आरंग ब्लॉक के ग्राम करमा मे पडाव डाला गया जिसमे स्थानीय अभिकर्ता की उपस्थिति सहयोग तथा समर्थन रहा जिसमे मुख्य रूप से राजू शर्मा, मानसिंग यादव, बलराम वर्मा, पिलाराम यादव, इनेश निषाद, बलराम वर्मा, टकेश्वर वर्मा आदि की उपस्थिती रही पदयात्रा में बलौदाबाजार भाटापारा जिले से जिला अध्यक्ष सरोज पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सोहन वर्मा, पदयात्रा प्रभारी राजकुमार भारती, राजू शर्मा, मुकेश वर्मा, दयाराम वर्मा, प्रकाश वर्मा, मित्रण नायक, टाकेश्वर बंदे, प्रदेश कार्यकारिणी मुकेश चतुर्वेदी आदि थे।