मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन देखने के लिए उमड़े छात्र
सिमगा। शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सिमगा ( ITI )में विधुतकार के सिनीयर एंव जूनियर के सभी छात्रों कबाड़ के जुगाड़ के तहत मॉडल का प्रदर्शनी आयोजन किया गया ।
वैज्ञानिक सोच विकसित करने व अपने आसपास की चीजों को नए पहलू से देखने, समझने व जानने के साथ क्षेत्रीय समस्याओं को वैज्ञानिक तरीके से हल करने से संबंधित मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। ( जैसे:- थर्मल पावर प्लांट , 132KV सबस्टेशन , सब स्टेंशन , सौर ऊर्जा , पवन ऊर्जा , वाटर पावर प्लांट , आदि ) विधुतकार के सभी छात्र अलग अलग गुरुप मे बटकर 10 मॉडल का प्रदर्शन किया।
जिसमे बनाये गये सभी छात्रों ने अपने अपने मॉडल का संस्था के सभी छात्र को बनाए गए मॉडल का कार्य विस्तारपूर्वक समझाया गया ! जिसमें उपस्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सिमगा के प्राचार्य गुहा सर , मोहन लाल देवांगन , पूजा देवांगन , एवम श्रीवास सर , मनहरे सर सभी उपस्थित थे । इन सभी मॉडल मुख्य रूप से – रोहित , कुंदन , प्रेमु , अनिल , हेमन्त , भावेश , ओमकेशवर , मंगला , राहुल , सेवक , अनिकेत , दीप्ति , यामिनी , पूर्णिमा , जयप्रकाश , हुलेश , सोहन आदि छात्रों द्वारा बनाया गया।