आरोपी युवराज टंडन उर्फ अप्पू एवं सागर मानिकपुरी से 100 पाव देशी मदिरा मशाला एवं 01 नग मोटर सायकल जप्त
जिला बलौदाबाजार में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के कड़े निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के दिशा निर्देशन में दिनांक 26.02.23 को रात्रि 11.30 बजे ग्राम रोहांसी से ओडान के बीच रोड पुलिया के पास अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपीगण
1. युवराज टंडन उर्फ अप्पू पिता मथूरा प्रसाद टंडन उम्र 22 वर्ष साकिन संडी थाना पलारी,
2. सागर मानिकपुरी पिता पुराणिक मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन घोटिया थाना पलारी से 100 पाव देशी मदिरा मशाला कुल 18.000 बल्क लीटर कीमती 11,000/रूपये एवं मोटर सायकल स्पलेण्डर CG 22 X 0671 कीमती 50,000 रूपये, जुमला कीमती 61000 /रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 95/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पलारी पुरूषोत्तम कुर्रे , सउनि बीआर रावटे , प्रआर मुकेश दीवान, आरक्षक देवेन्द्र पुरैना का योगदान रहा ।