पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा : दोस्त ही निकला युवक का हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार…

भोपाल। राजधानी भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। आरोपियों ने लक्ष्मी टकीज के पास एक लॉज में युवक के साथ मारपीट की थी और फिर टाइल्स के टुकड़े से उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, युवक की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों ने इस घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए डॉक्टर को गलत जानकारी दी थी।
इतना ही नहीं, साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने खुद का नाम और घटना स्थल भी बदल दिया था। पुलिस को शक हुआ और मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद यह सामने आया कि आरिफ नाम के युवक का अपने साथी दीपक से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर दीपक ने आरिफ पर टाइल्स के टुकड़े से हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। डीसीपी रियाज़ इक़बाल ने बताया कि दीपक ने लाज के मालिक जावेद और गार्ड लखन की मदद से आरिफ को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपियों ने मृतक का नाम और अपना नाम भी बदल दिया ताकि कोई शक न हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिससे पुलिस ने मामला हत्या का मानते हुए लॉज के मालिक और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी दीपक को ग्वालियर से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। दीपक फरार होने की कोशिश में था, लेकिन ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।