वार्डवासियों की मौलिक जनसमस्याओं से मिलेगा तत्काल छुटकारा,महापौर एजाज ढेबर के निर्देशानुसार निगम द्धारा 3 और 4 मार्च को किया जाएगा जनसमस्या निदान शिविर का आयोजन
रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सभी 10 जोनों के कार्यालयों में नगर निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डों के रहवासियों की सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट सहित दैनिक जीवन से जुड़ी नगर निगम से सम्बंधित सभी मौलिक समस्याओं के त्वरित निदान हेतु दिनांक 3 एवं 4 मार्च को कार्यालयीन अवधि प्रातः 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक जनसमस्या निदान शिविर जनसुविधा की दृष्टि से लगाये जायेंगे।
रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा समस्त वार्ड पार्षदगणों से शिविर में वार्डवासियों की मौलिक जनसमस्याओं के त्वरित निदान हेतु शिविर में जनहित में जनसुविधा हेतु उपस्थित रहने का विनम्र अनुरोध किया गया है, वहीं सभी वार्ड वासी नागरिकों से रायपुर नगर निगम से सम्बंधित मौलिक जनसमस्याओं से नगर निगम को अवगत करवाकर उनका त्वरित निदान प्राप्त करने अधिक से अधिक संख्या में अपने वार्ड क्षेत्र से सम्बंधित निगम जोन कार्यालय में शिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि महापौर एजाज ढेबर के निर्देशानुसार पूर्व में नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी 70 वार्डों के रहवासियों की मौलिक जनसमस्याओं से अवगत होकर उनका त्वरित निदान करवाने मोर महापौर मोर द्वार एवं तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविरों का आयोजन करके प्राप्त जनसमस्याओं का त्वरित निदान किया है।
आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोन कमिश्नरगणों एवं कार्यपालन अभियन्तागणों सहित सभी जोनों के सभी विभागों के जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनसमस्या निदान शिविर में दोनों दिन 3 एवं 4 मार्च 2023 को नियत समय पर उपस्थित रहकर नागरिकों की नगर निगम रायपुर से सम्बंधित सभी मौलिक जनसमस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर यथासंभव सभी मौलिक जनसमस्याओं का त्वरित निदान करवाना जनहित में प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरगणों एवं कार्यपालन अभियन्तागणों को रायपुर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न शासकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय के साथ 3 एवं 4 मार्च 2023 को होने वाले जनसमस्या निदान शिविर में वार्ड वासी नागरिकों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना,
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, सम्पतिकर, यूजर चार्ज सहित सभी निगम करों की अदायगी, नियमितीकरण आवेदन जमा करने सहित छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप शासकीय योजनाओं का शिविर स्थल पर एक छत के नीचे त्वरित वांछित लाभ
दिलवाना जनहित में प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करने, सभी वार्डों में रहवासियों को 3 एवं 4 मार्च 2023 के दो दिवसीय जनसमस्या निदान शिविर की जानकारी सार्वजनिक मुनादी करवाकर देना सुनिश्चित करने निर्देश दिये हैँ, ताकि अधिकाधिक संख्या में वार्डवासी नागरिक पहुंचकर शिविर में त्वरित जनसमस्या निदान करवाकर सहजता एवं सरलता से पूर्ण वांछित लाभ प्राप्त कर सकें।