प्रतिबंधित 70 नशीली गोलियां जब्त, युवक गिरफ्तार
कोरबा। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाओं के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मिशन रोड में चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है। सूचना पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर बताये हुलियानुसार युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र 25 वर्ष निवासी खपराभट्ठा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर का रहने वाला बताया।
उसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर पीवॉन स्पॉस पल्स कंपनी का 480 अवैध प्रतिबंधित कैप्सूल मिला जिसका दुरुपयोग नशा के लिए किया जाता है। युवक के विरुद्ध धारा- 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। साहिल ने यह प्रतिबंधित दवाइयां कहां से खरीदा, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। बता दें कि इस तरह का नशा में उपयोग लाया जाने वाला कैप्सूल पहले भी बड़े पैमाने पर पकड़ा जा चुका है। लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में इसे कौन कहां से उपलब्ध कराता है उस तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पाई है।