इंटक नेताओं ने दिलाया मजदूर को मजदूरी : कमल बांधे
खरोरा। इंटक नेता चंदू टांडी कमल बांधे पत्रकार खिलेश्वर साहू के द्वारा सिक्योरिटी कंपनी पर दबाव बनाने के बाद मजदूर सिक्योरिटी गार्ड चंदेश्वर सूरी कांकेर निवासी को उनकी मेहनत का पेमेंट दिलाया गया, मजदूर सिक्योरिटी गार्ड चंदेश्वर सूरी को कंपनी मैनेजर चौधरी द्वारा पेमेंट के लिए 1 महीने से बहाना बनाया जा रहा था जिससे मजदूर मानसिक रूप से परेशान हो चुका था तथा मजदूरी का पैसा नहीं मिलने की उम्मीद छोड़ दिए थे, इंटक नेताओं से संपर्क करने के पश्चात तत्काल कंपनी मैनेजर चौधरी से मोबाइल पर बात करने के पश्चात उल्टा मजदूर पर नियमों के अनुसार काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक महीने बाद पेमेंट करने के बाद कहा गया जिसके पश्चात जिसके पश्चात इंटक नेताओं ने श्रम विभाग रायपुर के अधिकारियों से संपर्क कर केस दर्ज करने की मांग के साथ ही सिक्योरिटी कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने की मांग किया गया, अन्यथा श्रम विभाग कार्यालय एवं सिक्योरिटी गार्ड कार्यालय का घेराव करने की तैयारी को देखते हुए अंततः मजदूर संदेशवर सोरी को उनकी डेढ़ महीने का वेतन का भुगतान 03, मार्च को इंटक नेताओं के समक्ष किया गया ।
इस अवसर पर इंटक के लगभग 35 कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें राजकुमार कुर्रे, प्रेमलाल गिलहरी, संतोष टंडन, युधिष्ठिर पटेल, लालाराम बघेल , रामस्वरूप कोसले, अनीता पटेल, राजेश्वरी शिवारे, रितु वर्मा, मालती भट्ट, कुसुम बंजारे, धनेश्वरी कुर्रे, ममता खूंटी, गणेश टंडन , अशोक कोसरिया आदि थे।