जशपुर। जशपुर जिले में पदस्थ बलौदा बाजार के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्यूटी खत्म कर वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में जान गवाने वाले मृतक पुलिस जवान का नाम युगल किशोर सिन्हा है. यह मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है. इस हादसे में जान गवाने वाला मृतक युगल किशोर सिन्हा पुलिस का जवान था. युगल बलौदाबाजार जिले के रहने वाले थे जो जशपुर में पदस्थ थे. वह तपकारा के जाम बहार अपने ससुराल कार से जा रहा थे.
तभी केरसई गांव के पास घटना हो गई. घटना की वजह सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है. सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार का सुरक्षा मापदंड का पालन नहीं किया गया. जिसके कारण दुर्घटना घटी.
ज्ञात हो कि ठेकेदार के लापरवाही के कारण वर्तमान में सड़क निर्माण का काम बंद है. काम के बंद होने के स्थिति में सड़क में कोई भी सुचना का निशान, डायवर्सन में निशान और सुचना पटल नहीं लगाया गया है. नियमित रूप से सड़क में पानी नहीं पटाया जा रहा है. जिससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ गईं है. ठेकेदार की लापरवाही पर विभाग द्वारा बार-बार नोटिस दिया जा रहा है लेकिन उसका कोई भी जवाब ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा. होली के पूर्व स्टेट हाइवे चराईडांड से बतौली मार्ग निर्माण के दौरान केराडीह में ठेकेदार की लापरवाही पर चक्का जाम किया था. जो कि विभाग के लिखित पत्र के शर्त पर आखिरकार समाप्त हुआ. जिसके बाद जाकर मार्ग में आवागमन शुरू हुआ. सदका हादसे में घायल युगल किशोर को संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अस्पताल भेजवाया था. जिस दौरान ये हादसा हुआ उसी दौरान यूडी मिंज भी वहां से गुजर रहे थे. तभी उन्होने अपनी गाड़ी रोककर घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया था. हालाकि जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.