छत्तीसगढ़
25 अप्रैल तक डीपीआई ने मांगी जानकारी… सभी JD और DEO को भेजा पत्र..
रायपुर । छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है। यूडीटी और मीडिल स्कूल हेडमास्टर की प्रमोशन प्रक्रिया के बीच अब प्राचार्य प्रमोशन की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है। डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेजकर प्राचार्य ई और टी संवर्ग के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। 1 जनवरी 2023 की स्थिति में जानकारी मांगी गयी है। डीपीआई ने 25 अप्रैल तक जिलेवार जानकारी मांगी है।