कोरबा । कोरबा के बांगो थाना परिसर में स्थित पुलिस बैरक में एएसआई की हत्या के 60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में एक तरफ जहां इस घटना को लेकर बीजेपी के नेता इस घटना को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। वही कोरबा प्रवास पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने भी पुलिस विभाग पर सवाल खड़े करते दिखे। डाॅ.चरणदास महंत ने कहा कि जब पुलिस ही सुरक्षित नही हैं, तो फिर और कौन सुरक्षित महसूस करेगा। डाॅ.महंत ने पुलिस को गंभीरता से कार्य करने को लेकर चेताने की बात कही हैं।
एएसआई की हत्या के मामले में डाॅ.महंत ने एस.पी. व एडिशनल एसपी से बात जानकारी लेने की बात कहते हुए ये तक कह दिया कि उन्होने पुलिस को चेताया हैं कि वे गंभीरता से काम करे। कोरबा में डाॅ.चरणदास महंत के इस बयान के बाद कही ना कही एक बार फिर पुलिस पर इस मामले को सुलझाने का दबाव बनता जा रहा हैं। पुलिस अधिकारी इस हत्याकांड से जुड़े सुरागों को जोड़कर हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन राजनीतिक बयानबाजी के जरिये कही ना कही कोरबा पुलिस सवालिया निशान उठाने का प्रयास भी किया जा रहा हैं।