कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन 2 अप्रैल को
आरंग
कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन 2 अप्रैल दिन-रविवार को नगर पंचायत समोदा में सुबह 10:00 बजे से रखा गया है।इस वार्षिक अधिवेशन में राज के प्रत्येक घर(परिवार)से एक पुरुष सदस्य एवं एक महिला सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
अधिवेशन का प्रथम सत्र माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ शुरु होगी।फिर अतिथियों व पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार,राज के प्रत्येक ग्राम के समाज अध्यक्ष का सम्मान,राज के स्वजातीय शासकीय अधिकारी कर्मचारी,आँगनबाडी़ कार्यकर्ता,सहायिका ,मितानीन का सम्मान राज के सचिव सोहन देवांगन द्वारा किया जायेगा।साथ ही सत्र 2021-22 में जो विद्यार्थी 10वीं बोर्ड में 85 प्रतिशत,12वीं बोर्ड में 80 प्रतिशत और काॅलेज स्तर में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।अधिवेशन के द्वितीय सत्र में युवा व महिला वर्ग की समाज में भागीदारी बढा़ने हेतु युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ (संगठन)का विस्तार किया जायेगा।सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई,सामाजिक प्रस्ताव व चर्चा व अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया जायेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डाॅ.शिवकुमार डहरिया जी (मंत्री-नगरीय प्रशासन ,विकास एवं श्रम विभाग छ.ग.शासन होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष माननीय खिलेश देवांगन करेंगें।
अति विशिष्ट अतिथि के रुप में रायपुर जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन होंगे।साथ ही विशिष्ट अतिथियों के क्रम में आजूराम वंशे अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा , केसरी मोहन साहू सदस्य जिला पंचायत रायपुर, संजय चेलक सभापति जनपद पंचायत आरंग, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी आरंग व शिव साहू जोन अध्यक्ष समोदा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगें।कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल दे़वांगन सचिव कोरासी राज देवांगन समाज करेंगें।इस अवसर पर भारी संख्या में कोरासी राज के समस्त देवांगन परिवार के सदस्य व नगर पंचायत समोदा के लोग उपस्थित होंगे।