छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सोमवार को बलौदा बाजार से विधायक प्रमोद शर्मा ने सरकार पर जमकर प्रहार किया । सदन में प्रमोद शर्मा ने बताया कि, उन्होंने पिस्टल लायसेंस के लिए आवेदन दिया लेकिन उनसे भी पाँच लाख की डिमांड हो गई । बुरी तरह बिफरे विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि, चुड़ैल भी सात घर छोड़ती है लेकिन दुर्भाग्य है कि यहाँ वह भी नहीं है। जबकि विधायक प्रमोद शर्मा ने यह बात सदन में कही, उसके ठीक बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार अगले दिन के लिए स्थगित हो गई।
सदन में बजट के आय व्यय पर चर्चा के दौरान विधायक प्रमोद शर्मा बोलने खड़े हुए। छजकां से विधायक प्रमोद शर्मा ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, और बेहद तीखे हमले किए। शराब को लेकर वाली गड़बड़ी का इशारा करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा- “जब ईडी की रेड पड़ी बलौदा बाजार शराब की बिक्री प्रति दिन एक करोड़ हो गई, पहले 50 से 55 लाख रुपए थी। ना होली है ना दीवाली है तो शराब बिक्री कैसे बढ़ गई। ईडी का तो स्वागत करना चाहिए कि राजस्व बढ़ गया है। “सरकार कहाँ गई ? यहाँ सरकार नहीं चल रही है दुकान चल रही है। छत्तीसगढ़ में एक दुकान है जहां पर प्रमोशन के नाम पर पदोन्नति के नाम पर ट्रांसफ़र के नाम पर धंधा हो रहा है और इसकी पूरी फीस भी निर्धारित है। ट्रांसफ़र कराने का रेट है।”
“छत्तीसगढ़ मॉडल, यह हिंदुस्तान के लिए सही में मॉडल है, लेकिन यह भ्रष्टाचार के मामले में मॉडल है। माननीय मुख्यमंत्री जी का ऊर्जा विभाग है। कोई टेंडर हो, MD के द्वारा 5 प्रतिशत के बग़ैर ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है।”
CM की ओर देखते हुए प्रमोद बोले- चुड़ैल भी 7 घर छोड़ती है
13 मार्च की कार्यवाही में सदन के सबसे आख़िरी वक्ता प्रमोद शर्मा ने अपनी बात की समाप्ति सीएम भूपेश बघेल को देखते हुए इन शब्दों के साथ की। कहा- “पिछले सदन में मैं चिल्ला-चिल्लाकर बोला मुझे पिस्टल का लाइसेंस दिया जाए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि चुड़ैल भी सात घर छोड़ती है, लेकिन वहां से विधायक जैसे के लिए भी 5 लाख की डिमांड हुई.. 5 लाख रुपया नहीं दिया, तो मुझे पिस्टल का लाइसेंस नहीं मिला।.. यहां सरकार कहां चल रही है, यहां दुकान चल रही है और यह दुकान क्या है, यह भ्रष्टाचार की दुकान है। इसमें आप सब पूरे के पूरे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।”