खरोरा – हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा आज 16 मार्च को खरोरा पहुंचेगी। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिंदू धार्मिक एवं समाजिक संगठन से जुड़े लोगों व्दारा यात्रा में शामिल साधु – संतों का स्वागत किया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर पिछले दिनों मंगलवार को खरोरा में बैठक हुई। जहां इस यात्रा को लेकर प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस यात्रा के संयोजक विकास ठाकुर ने बताया की चंदरपुर से निकलीं माँ चंन्द्रहासनी यात्रा कई ज़िलों से होकर आज रायपुर ज़िले में प्रवेश करेंगी जिसका आज दोपहर 2 बजे ग्राम भैंसा, 3 बजे कनकी, 4 बजे आज़ाद चौक बुडेरा, 5 बजे सिंगादुरिया चौक केसला सहित शाम 6 बजे खरोरा में भव्य स्वागत किया जायेगा। खरोरा के पंडित दिनदयाल उपाध्याय तिगड्डा चौक में आम सभा के बाद इन संतों का खरोरा में ही रात्रि विश्राम होगा। आयोजक समिति की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।
ग़ौरतलब हैं की छत्तीसगढ़ के कई धार्मिक संगठन के लोगों सहित साधु – संतों द्वारा भारत को संवैधानिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र घोषित करने, धर्मांतरण मुक्त राज्य बनाने, गौ-हत्या एवं लव जिहाद पर रोक लगाने, हिन्दू समाज को साप्ताहिक एकत्रीकरण का संदेश देने जैसे कई प्रमुख विषयों को लेकर 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन से हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा का आयोजन किया गया हैं।
छत्तीसगढ़ के चारो शक्तिपीठ रतनपुर से माँ महामाया यात्रा, डोंगरगढ से माँ बम्लेश्वरी यात्रा, दंतेवाडा से माँ दन्तेश्वरी यात्रा सहित चंदरपुर से माँ चन्द्रहासनी यात्रा निकालीं गईं हैं। ये यात्राएँ छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों से होकर 19 मार्च को राजधानी रायपुर पहुँचेंगी यहॉ हज़ारों लोगों की उपस्थिति में एक बड़े धर्म सभा के माध्यम से यात्रा का समापन किया जायेगा।