रवि कुमार तिवारी।
तिल्दा/ खरोरा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व जिला के निर्देशानुसार 15 मार्च को खरोरा मंडल से मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे के नेतृत्व में 16 लाख मोर आवास मोर अधिकार के लिए सैकड़ों हितग्राहियों व कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर पहुंचे, कार्यक्रम स्थल पिरदा चौक से प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के अगुवाई में विधानसभा घेराव करने प्रस्थान किए कुछ ही दूरी पर भूपेश सरकार की दमनकारी नीति व निर्देश से पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज वह अश्रु गैस का गोला, पानी की बौछार से सैकड़ों कार्यकर्ता आहत हुए। जिसके चलते 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी खरोरा मंडल के तिगड्डा चौक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में नारेबाजी के साथ भूपेश बघेल का पुतला जलाया गया। साथ ही मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 के चुनावी वर्ष में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा पत्र में 36 प्रकार का घोषणा की गई थी उसमें सबसे बड़ा घोषणा गंगाजल को हाथ में लेकर शराबबंदी का, वृद्धा पेंशन, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित प्रधानमंत्री आवास जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं को रोक करके रखा गया है। पूरे प्रदेश के गरीब जनता अपने अधिकार के लिए 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने गए हितग्राहियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भूपेश सरकार के दमनकारी नीति व पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज अश्रु गैस के गोले वह पानी की बौछार की गई, जिसके तहत सैकड़ों हितग्राही व कार्यकर्ता आहत हुए जिसमें हमारे जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे बुरी तरह जख्मी हुए इन सभी कारणों से इस सरकार की निंदा करता हूं और भविष्य में इस प्रकार से जनहित के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा ।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी,सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू, जनपद सदस्य अरुण भारद्वाज, महामंत्री दुलेश साहू, विकास ठाकुर,युवा मोर्चा अध्यक्ष आयुष वर्मा उपाध्यक्ष सुबोध सेन, दीपक धनकर, पुणेन्द्र नायक, अशोक वर्मा, हीरालाल वर्मा श्री प्रकाश शर्मा सचिन डहरिया राहुल डहरिया, सत्या मांडले, विमल पाल चंदन मांडले, चंद्रप्रकाश बंजारे राज सायतोड़े चंद्रकांत डहरिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।