छत्तीसगढ़
कांकेर में आज सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की 165 सीटों के लिए लाॅटरी जिले के नरहरदेव इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली से बारहवीं तक की रिक्त 165 सीटों
कांकेर। जिले के नरहरदेव इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली से बारहवीं तक की रिक्त 165 सीटों में दाखिले के लिए छात्रों के 1253 आवेदन आए हैं। इसके लिए आज लाटरी निकाली जाएगी। यहां दाखिला लेने बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं।
आवेदन की संख्या के हिसाब से यहां एक सीट के लिए दस दावेदार हैं| ऐसे में दाखिले के लिए लॉटरी का सहारा लिया जा रहा है| बता दें कि राज्य में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया गया है| प्रदेश में ऐसे करीब पौने दो सौ स्कूल खोले जाने हैं।