बस्तर करंट में आने से शिक्षक की मौत हो गयी। घटना बस्तर के भानपुरी इलाके की है। शिक्षक का नाम रतन बघेल है, जो माध्यमिक शाला छेपड़ापारा मावलीगुड़ा में पदस्थ थे। रतन बघेल अभी वर्तमान में संकुल समन्वयक के पद पर संकुल केंद्र खोरखोसा में पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक रतन बघेल आज सुबह करंट की चपेट में उस वक्त वक्त आ गये, जब वो खेत की तरफ गये हुए थे, शिक्षक रतन बघेल के अलावे एक 12वीं की छात्रा भी करंट की चपेट में आ गयी। दिवंगत शिक्षक के परिजनों की तरफ से सौंपे गये आवेदन के मुताबिक गुरुवार को बस्तर के इलाके में तेज आंधी-तूफान आया था, जिसकी वजह से कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गये थे।
इस दौरान खेत जाने के बाद शिक्षक एक बिजली के तार की चपेट में आ गये। करंट की चपेट में रतन बघेल आया देख तनु कश्यप नाम की 12वीं की छात्रा उन्हें बचाने के लिए आयी, तभी वो भी करंट की चपेंट में आ गयी। इधर आसपास के लोगों ने करंट में आये शिक्षक को देखा तो आनन-फानन में 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।