तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा प्रत्येक ग्राम पर एक साथ एक समय पर मां कर्मा की आरती किया गया । उसी कड़ी में ग्राम भुरसुदा के ग्रामीण साहू समाज के द्वारा रविवार को सुबह कलश यात्रा निकालकर ग्राम भ्रमण कर मां कर्मा की पूजा अर्चना करने के पश्चात, संध्या 6:30 को महा आरती किया गया। जिसमें 1008 दीप प्रज्वलित किए गए। अतिथि के रूप में परिक्षेत्र के पदाधिकारी अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, महिला उपाध्यक्ष जामवती/ सुखदेव साहू, सचिव तखत राम साहू, अंकेक्षक जनक राम साहू, युवा अध्यक्ष रूप कुमार साहू पहुंचे थे। पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को मां कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी और ऐसे भव्य आयोजन करने के लिए ग्रामीण साहू समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया। गया।
इस अवसर पर लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष ने आगामी- 8-9-10 अप्रैल को होने वाले निशुल्क कार्यशाला के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी और कहा कि सभी अपने बच्चे को उस कार्यशाला में अवश्य भेजें जिससे वह समाज के रीति नीति को जान सके। साथ ही उस शिविर में बच्चों को विशेष तौर से कैरियर संबंधित गाइडलाइंस, स्वास्थ्य, कृषि संबंधित, पशुधन संबंधित , साइबरक्राइम संबंधित, जानकारी विशेषज्ञ द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष राजकुमार साहू , उपाध्यक्ष महेंद्र साहू, महिला उपाध्यक्ष सुशीला साहू, युवा अध्यक्ष परमेश्वर साहू, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार साहू, अमरनाथ साहू, राम साहू, भारत साहू, सहित भारी संख्या में सामाजिक व ग्रामीण जन शामिल हुए।