छत्तीसगढ़तिल्दा

नवनिर्मित केसला बरडीह घटिया सड़क निर्माण की हो उच्च स्तरीय जांच: कमल बांधे

तिल्दा। केसला से बरडीह पहुंच मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत 9 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है, जो 5 किलोमीटर तक बनेगा जहां पक्का डामरीकरण रोड बन रहा है जिसमें ठेकेदार अग्रवाल एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है,

एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं करते हुए शासन की नियमों की अवहेलना करते हुए ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक काम कराया जा रहा है तथा भोले-भाले ग्रामीणों द्वारा नियमानुसार काम कराने की मांग करने पर लगभग 10-12 ग्राम वासियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा गलत इल्जाम लगाकर की ग्रामवासी लोड गाड़ियों को रोककर काम में व्याख्यान उत्पन्न कर रहे हैं करके थाना खरोरा में बैठाने एवं कार्यवाही की धमकी ग्रामवासी मोहन सोनवानी एवं अन्य लोगों को दिया जा रहा है कांग्रेस नेता कमल बांधे , खिलेश्वर साहू ने कहां की शासन से करोड़ों रुपए स्वीकृत हुआ है जिसका निर्माण शासन के नियमानुसार एवं एस्टीमेट के तहत होना चाहिए

विभागीय सुपरवाइजर पटेल  एवं उपसरपंच बलराम बंजारे ने बताया की 800 मीटर कंक्रीट रोड जिनमें जिनमें 400 मीटर बरडीह एवं 400 मीटर केसला में बनना है जिनमें बरडीह में केवल 270 मीटर कांक्रीट रोड बनाकर ठेकेदार द्वारा बाकी को डामर रोड बना दिया गए हैं  बांधे ने कलेक्टर रायपुर से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि ठेकेदार का भुगतान रोक कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही किया जाए अन्यथा ग्राम वासियों के साथ जन आंदोलन करने बाध्य होंगे

जिसकी संपूर्ण जवाबदेही ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी साथ ही खनिज विभाग के नाक के नीचे बिना आदेश लिए जगह जगह शासकीय जमीन को खोदकर एवं विना रॉयल्टी,का मुरूम को सड़क के काम में लगाया जा रहा है जिनका शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास मंत्री से शीघ्र किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button