सामूहिक कन्या विवाह में 80 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, मंत्री डहरिया पहुंचे आशीर्वाद देने
आरंग। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना आरंग एवं मंदिर हसौद के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन अम्बेडकर भवन में हुआ। इसमें नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा इस योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलायी जा रही है।
इस योजना के तहत निर्धन एवं पात्र बेटियों का विधि-विधान के साथ सामूहिक विवाह कराया जाता है। सामुहिक कन्या विवाह में आरंग ब्लाक के 80 जोड़ों का विभाग के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया एवं शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जपं आरंग, केशरी मोहन साहू जिपं सदस्य रायपुर, अनिता थानसिंग साहू जिपं सदस्य रायपुर, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस आरंग, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा आरंग, शरद गुप्ता, दीपक चन्द्राकर, सूरज सोनकर, राममोहन लोधी, खिलावन निषाद, जितेन्द्र शर्मा, गौरी बाई देवांगन, मंगलमूर्ति अग्रवाल, राजेश्वरी साहू, गणेश बांधे, उपेन्द्र साहू, सजल चन्द्राकर, मनीश चंद्राकर, तुलसी भाई पटेल, नेहरू डांडे, सदाराम जलक्षत्री, भानूप्रताप शर्मा, पवन साहू, अवधराम साहू, मुन्नालाल साहू, पुष्पा महंती, कुंती साहू, जनकराम साहू, किशन डहरिया, संतराम बर्मन, भुनेश्वर धीवर, निशा मिश्रा जिला परियोजना अधिकारी सहित वर- वधु के सगे संबंधी उपस्थित थे।