रायपुर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में बिना अनुमति रैली निकाले जाने सिविल थाना पुलिस रैली के आयोजकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि रैली की अगुवाई करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर सकती है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिलेर सिंह रंधावा निवासी श्यामनगर तेलीबांधा समेत सिख समाज के 50.60 लोगों द्वारा तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक बिना किसी अनुमति के रैली निकाली गई थी। पंजाब में अमृतपाल सिंह के विरुद्ध हो रही कार्यवाही के विरोध में बिना किसी पूर्व सूचना के निकाली गई इस रैली के संबंध में थाना सिविल लाइंस द्वारा आयोजक को नोटिस जारी कर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जवाब देने निर्देशित किया गया है।
बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में रैली निकाले जाने का मुद्दा विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर सरकारी तंत्र फेल होने का आरोप लगाया।