रायपुर : फामेर्सी का फर्जी डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। छ.ग. स्टेट फामेर्सी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने हेतु फर्जी फामेर्सी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर आवेदन किये थे। छ.ग. स्टेट फामेर्सी काउंसिल रायपुर की जांच पर फजीर्वाड़े का खुलासा हुआ।
छ.ग. स्टेट फामेर्सी काउंसिल रायपुर की जांच पर फजीर्वाड़े का खुलासा हुआ। 28 आरोपियों केफर्जी फामेर्सी डिग्री/डिप्लोमा पाये गये है। प्रकरण में संलिप्त 14 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य शेष आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 144/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रार्थी डॉ. श्रीकांत राजिम वाले, छ.ग. स्टेट फामेर्सी काउंसिल रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि फामेर्सी डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त करने वाले कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट फामेर्सी काउसिंल रायपुर आनंद नगर में पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करते है, जिस पर उसका पंजीयन विधिवत किया जाता है, इसके पश्चात मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्रदाय किया जाता है।
सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/ डिग्री को पंजीयन हेतु कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे आवेदन पत्रो से संलग्न फामेर्सी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराया गया। जांच में फर्जी पाया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. मनोज चक्रधारी पिता लच्छु राम चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी कोरगांव थाना बिसरामपुरी जिला कोण्डागांव हाल पता ग्राम चिपावन्ड जिला कोण्डागांव।
02.द्वारिका प्रसाद वर्मा पिता भुखउ राम वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम कठिया पो.आ. खौली थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
03.खकन कुमार विश्वास पिता स्व. श्री कृष्णचंद विश्वास उम्र 48 साल निवासी खरसिया थाना खरसिया रायगढ़।