छत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनललाइफस्टाइल
मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा..कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा..देखे पूरी जानकारी
नयी दिल्ली । नवरात्र पर मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को सौगात देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है।
बढ़ी हुई दर जनवरी 2023 से लागू होंगी. कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलेगा. इस ऐलान से सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा।
केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. डीए में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है.