आरंग। विधानसभा आरंग से लगे नवीन प्राथमिक कृषि सहकारी समिति जरौद के प्रथम अध्यक्ष रहमत उल्ला खान के द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से सर्व सुविधा युक्त कार्यालय भवन एवं गोदाम निर्माण की मांग रखी थी जिस पर मंत्री की अनुशंसा से 25.56 लाख रुपए का गोदाम सह कार्यालय भवन, दुकान एवं टॉयलेट बनाने हेतु नाबार्ड योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गई हैं जिसका भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री शिव कुमार डहरिया के हाथों से होना था चुंकि मंत्री के अधिकतम व्यस्त कार्यक्रमों के चलते उन्होंने नगरपालिका के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर को भूमि पूजन कर कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश देते हुए भूमिपूजन का कार्यक्रम चंद्रशेखर चंद्राकर द्वारा एवं अध्यक्षता खिलेश देवांगन ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवनाथ साहु कृषि उपज मंडी आरंग, जोन अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, कृष्णा चंद्राकर, टेकू राम, सरपंच जरौद प्रेमलाल साहू, सरपंच बोड़रा उमाशंकर चंद्राकर एवं सरपंच कलई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
किसानों को सम्मान गमछा एवं श्रीफल देकर सोसायटी अध्यक्ष रहमत उल्ला खान ने किया एवं मुख्यमंत्री द्वारा अब इस बार किसानों के 15 क्विंटल से 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा पर बधाइयां देते हुए भूपेश सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाली सरकार बताया, क्षेत्र के किसानों ने भूपेश सरकार को इस घोषणा पर बधाइयां दी है।
कार्यक्रम का समापन समिति प्रभारी घनश्याम चंद्राकर ने आभार व्यक्त कर समाप्ति किया।