भाजपा विधायक गिरफ्तार, घर से मिले 8 करोड़ रूपए … कोर्ट ने …
भाजपा विधायक के घर से 8 करोड़ रूपए कैश बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उन्होंने जमानत अर्जी भी लगाईं थी लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी। कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी विधायक मडाला विरुपाक्ष को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनकी जमानत रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
पुलिस ने कर्नाटक के चन्नागिरी से विधायक मदल विरुपक्षप्पा को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। कल सोमवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विधायक मदल विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में बीजेपी विधायक ने जमानत के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान लोकायुक्त के वकील ने जमानत अर्जी पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद एकल न्यायाधीश की खंडपीठ ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
बता दें कि कर्नाटक में मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बीजेपी विधायक का गिरफ्तार होना चुनाव पर असर डाल सकता है। बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी से चुनाव में भी भाजपा को खासा नुकसान पहुंच सकता है।