रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED की दबिश से प्रदेश में हड़कंप मच गया। कई बड़े उद्योगपति और रईसों के घर पर ED ने आज सुबह दबिश दे दी है। वहीँ अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि ED की टीम ने भिलाई और महासमुंद समेत कई अन्य जिलों में भी छापेमारी की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लोहा नगरी भिलाई में ईडी ने दबिश दी है।
यह भी बताया जा रहा है कि टीम टाउन शिप भिलाई के सेक्टर नाईन में पहुँची है जहां प्रशासनिक उच्चाधिकारियों का निवास भी है। साथ ही भाजपा और काँग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के भी बंगले हैं।
रायगढ़, बिलासपुर जिलों में भी ED की दबिश की जानकारी आ रही है। महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर समेत बाकी और लोगों के निवास के बाहर CRPF की फोर्स को जांच करने आए अधिकारियों को सुरक्षा देते देखा गया। जिनमें महिला और पुरूष दोनों ही अधिकारी शामिल हैं।
आज सुबह ही छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति कमल किशोर सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद के पास बहनाकाड़ी गांव के जमीन दलाल सुरेश बांदे और VIP करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए प्रतीक जैन के यहां भी ED ने दबिश दी है। गोरे परिसर स्थित कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के दफ्तर में भी जांच जारी है।
इसके पहले भी दुर्ग जिले में एक विधायक तीन प्रशासनिक अधिकारी और माइनिंग से जुड़े लोगों के घर दफ्तर पर ईडी की टीम पहुँच चुकी है। जानकारी दे दें कि, कांग्रेस के महाधिवेशन के पहले ही भिलाई विधायक एवं पूर्व भिलाई महापौर देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर पर ED ने छापेमारी की थी।