उमेश पाल केस में कोर्ट ने इन आरोपियों को किया दोषमुक्त, जानें क्या सुनाया गया फैसला …
यूपी। उमेश पाल किडनैपिंग केस में प्रयागराज कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद, सौलत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार दिया है और दोपहर ढाई बजे सजा का ऐलान किया जाएगा। पहले अतीक अहमद समेत 10 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन बाद में अतीक अहमद समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया और अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को दोषमुक्त कर दिया।
प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने ये बड़ा फैसला सुनाया है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। अतीक और वकीलों के बीच हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा है कोर्ट के अंदर अतीक अहमद को रोता देखकर उसका भाई अशरफ भी रो पड़ा था।
बता दें 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में ये फैसला सुनाया है। इससे पहले नैनी सेंट्रल जेल से अतीक को बंद वैन में कोर्ट लाया गया था। कोर्ट तक 10 किमी की दूरी 28 मिनट में तय हुई। वैन में भी CCTV कैमरे लगाए गए।
उमेश पाल अपहरण केस में बाहुबली अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 11 लोग आरोपी थे, इसमें एक की मौत हो चुकी है। अतीक को सोमवार शाम को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था। दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया।