अनिश्चित कालीन हड़ताल के 14 वें दिन आरंग ब्लॉक के पंचायत सचिवों ने किया सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ, हवन
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के समस्त ग्राम पंचायत सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ आरंग के प्रांतीय आव्हान पर तुलसी साहू प्रांताध्यक्ष एवम सतीश नारंग जनपद पंचायत आरंग सचिव संघ आरंग के नेतृत्व में समस्त सचिव माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर धरना स्थल पर विधिवत कथा वाचक बुलाकर हवन यज्ञ किया गया है। ज्ञात हो की ग्रामीण जन लोक सेवा के अनेक कार्यों के लिए भटक रहे है क्योंकि की एक ग्राम पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायतीराज अधिनियम के अनुसार ग्यारवी अनुसूची में शामिल उनतीस विभाग के 200 प्रकार के अधिक कार्य करते है जैसे जन्म मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत प्रदाय किए जाने वाली समस्त योजना, ई नामंतरण, ग्रामीण सचिवालय, 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य, जीपीडीपी कार्य योजना, बजट, संपरीक्षा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजना, मनरेगा, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना से गोबर खरीदी, सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी, योजना, ओलंपिक खेल, युवा महोत्सव, रामायण प्रतियोगिता, दिव्यांग शिविर, जनसमस्या शिविर, विभिन्न योजना से स्वीकृत निर्माण कार्य इत्यादि अनेक योजना के कार्यों का संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका सचिवों की रहती है, इनके बिना ग्रामीण विकास की कल्पना करना असंभव है। सचिव संघ आरंग के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग ने कहा के हम सचिव अपने जायज मांग शास्कीयकरण मांग को लेकर हड़ताल में है यह हड़ताल आर पार की जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रखेंगे कहा गया।
सद्बुद्धि महायज्ञ में सचिव संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोश्वामी, सतीश नारंग अध्यक्ष उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू, सचिव कल्याण डहरिया, सलाहकार गिरधर साहू, प्रवक्ता गंगा प्रसाद साहू, सुरेंद्र साहू, सह सचिव यशवंत साहू, रवि टंडन , दाऊ लाल धीवर, मेहतरू धीवर, हरमोहन बांधे, भवन ठाकुर, गायत्री शर्मा, लवी गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, पुनेश्वरी साहू, पिंकेश बांधे, लोकेश्वरी बांधे, अंजू साहू, रास्थी सोनवानी, कौशल साहू, लक्ष्मण लोधी, यश चंद्राकर, शीतल भट्ट, अमित वर्मा, विद्या ओगरे, राकेश बंजारे, सहित बड़ी संख्या पूरे 138 पंचायत के सचिव उपस्थित हुए।