रायपुर । …तो क्या अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के पू्र्व मंत्रियों व नेताओं को आवंटित बंगला खाली कराया जायेगा ? सरकार इस मामले में जल्द ही रिव्यू करेगी। केंद्र सरकार ने जिस तरह से राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता जाते ही बंगला खाली करने का फरमान जारी किया, उसके बाद ये पूछा जाने लगा था कि क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की दरियादिली भाजपा के पूर्व मंत्रियों व नेताओं पर भी बरकरार रहेगी, जिन्हे सत्ता जाने के बाद भी मंत्री बंगला आवंटित है। आज इस मामले में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का बयान आया है। प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में सैलजा ने कहा कि सरकार इस पर रिव्यू करेगी।
इशारे साफ है कि अब राहुल गांधी के प्रकरण पर प्रदेश में भी तल्खी बढ़ेगी। ईंट का जवाब पत्थर से देने की तैयारी भी कांग्रेस कर रही है। आपको बता दें कि अभी के वक्त में भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य सरकार ने मंत्रियों का बंगला आवंटित कर रखा है। उसी तरह से प्रेम प्रकाश पांडेय के पास भी बंगला है। हालांकि कहा ये जा रहा है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नाते प्रेम प्रकाश पांडेय को बंगला आवंटित है, जबकि बृजमोहन अग्रवाल को भाड़ा देने की शर्त पर आवंटित किया गया है।