वर्दी का धौंस दिखाकर कर ली दो-दो शादी, जब पहली पत्नी को पता चला,तो पुलिस अफसरों के सामने कर दी…..
बिलासपुर । बिलासपुर जिला में पुलिस ने वर्दीधारी एक फर्जी शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स खुद को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का PSO बताकर लोगों के बीच धौंस जमाया करता था। यही नही शातिर शख्स ने शादीशुदा होने के बाद भी कोरबा में एक महिला बैंक कर्मी को झांसा देकर शादी कर पैसे वसूल रहा था। इस बात का खुलासा जब हुआ, तो पहली पत्नी ने इस शातिर शख्स के सारे कारनामों का पुलिंदा पुलिस अधिकारियों के सामने खोल दी।
वर्दी की आड़ में धोखाधडत्री का ये पूरा मामला बिलासपुर जिला के तखतपुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि तखतपुर पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि ग्राम भौंराकछार में एक युवक पुलिस की वर्दी में घूम रहा है। वह अपने आप को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओं बताकर लोगों को नौकरी लगाने का दावा कर करने के साथ ही क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने पर संरक्षण देने का भरोसा दिला रहा है। इस खबर के मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और वर्दीधारी युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू किया गया, इस दौरान आरोपी युवक उल्टे पुलिसकर्मियों पर ही धौंस दिखाने लगा।