छत्तीसगढ़रायपुर

बेसुध प्रशासन:अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बुड़नी में ग्रामीणों का अभियान लगातार जारी,, लेकिन प्रशासन ….

रायपुर । अवैध शराब बिक्री रुकवाने में प्रशासनिक नाकामी के चलते आक्रोशित खरोरा थाना के ग्राम बुड़नी के ग्रामीणों का कोचियों का घेराबंदी व चौकसी अभियान बीते एक माह से लगातार जारी है । पहले कुछ दिन लगातार चौकसी अभियान चलाने के बाद अब ग्रामीण अचानक ही यह अभियान चला कोचियों पर निगरानी रखने के साथ – साथ ग्राम में जनजागरुकता अभियान चला रहे हैं । नवरात्रि पर्व के सप्तमी के दिन ग्राम के महिलाओं व पुरूषों ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया व अब भी गुपचुप तरीके से अवैध शराब बेचने के एक संदेही का जमकर क्लास ली । बीते एक माह से ग्रामीणों द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के बाद भी ग्रामीणों का दुखदर्द पूछने शासन – प्रशासन का एक भी नुमाइंदा ग्राम तक नहीं पहुंचा है जो कथित संवेदनशीलता पर सवालिया निशान लगा रहा है । इधर इससे लगे इसी थाना क्षेत्र के‌ ग्राम भड़हा व खौली में अब भी बैखौफ अवैध शराब बिक्री जारी है

ज्ञातव्य हो कि ग्राम में निवासरत एक समाज के पूर्व में पकड़े जा चुके 3 कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री करने व आसपास के ग्रामों के पियक्कड़ों का मजमा लगने से ग्राम में व्याप्त अशांति व शासन – प्रशासन से गुहार के बाद भी इस पर रोक न लगने से ग्राम के महिलाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण सभा के सहयोग से इसके खिलाफ बीते एक माह से शंखनाद कर रखा है । पहले लगातार चौकसी व घेराबंदी कर कोचियों को समझाईश देने व दूसरे ग्रामों के पियक्कड़ों को बुडेनी की ओर न आने की चेतावनी देने के बाद अब ग्रामीण अचानक ही यह अभियान चला रहे हैं ।

इस अभियान के चलते बाहरी ग्रामों के पियक्कड़ों का आना तो बंद हो गया है । इनके साथ – साथ बुडेनी के पियक्कड़ों का रुख भी नजदीकी ग्राम भड़हा की ओर हो गया है जहां पर पूर्व में पकड़े जा चुके एक शराब कोचिया बेखौफ अपने स्कूटी में घूम घूम कर शराब बेच रहा है जिस पर भडहावासी व शासन प्रशासन अब तक रोक लगा पाने में असफल रहे हैं । इधर बीते दिनों ग्राम बुडेनी के‌ एक कोचिये द्वारा शराब ला गुपचुप बेचने की शिकायत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नवरात्रि पर्व पर ऐन सप्तमी के दिन फिर अपना अभियान चलाया जिसमें ग्राम की महिलाओं व पुरूषों ने संयुक्त रूप से भाग लिया ।

ग्राम प्रमुखों व पंचायत प्रतिनिधियों ने इस अभियान के जारी रहने के दौरान आज तक शासन – प्रशासन के एक भी नुमाइंदे के ग्राम पहुंचअवैध शराब बिक्री रुकवाने का आश्वासन न देने की जानकारी देते हुये नाराजगी व्यक्त की व अवैध शराब बिक्री रुकने से ग्राम में व्याप्त शांति को किसी भी कीमत पर भंग न होने देने की प्रतिबद्धता दोहरायी । इधर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के‌ ग्राम कठिया में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगने से पियक्कड़ों का हूजूम निकटस्थ खरोरा थाना क्षेत्र के‌ ग्राम खौली में जुटने लगा है वह ग्रामीणों के मुताबिक प्रमुख रूप से 3 कोचिये सक्रिय रह सड़क मार्ग के किनारे व नहर पार पर बेखौफ शराब बेच रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button