कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा से 40 किलोमीटर दूर गांव सोलवा पंचायत के छुईढोढा में अपनी बाड़ी में महुआ बिनने के दौरान 11 फीट लंबे किंग कोबरा को फन फैलाए देखकर ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए। जैसे तैसे भाग कर लोगों ने अपनी जान बचाई। बाद में इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।
जानकारी मिलते ही वन अमले ने मौके स्थल पर पहुंच कर पहले तो भीड़ को खाली कराया फिर वन विभाग के रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि इससे पहले भी 14.5 फीट किंग कोबरा देखा जा चुका है
रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी ने इसकी जानकारी कोरबा डीएफओ अरविंद पी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके स्थल के लिए रवाना किया गया। आखिरकार 11 फीट किंग कोबरा को वन विभाग के उच्च अधिकारियों के मजूदगी में रेस्क्यू किया गया और गांव से दूर इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। किंग कोबरा के पकड़े जाने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में उप वनमण्डलाधिकारी ईश्वर कुजूर, वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत तोषी वर्मा, परिक्षेत्र सहायक केशव सिदार, बीट गार्ड सोल्वा राम, नरेश यादव एवं वन विभाग रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी, देवा आशीष राय मौजूद रहें।