बिलासपुर। न्यायधानी में में शराब पीते हुए हंगामा करने वाले आठ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शुक्रवार रात चलती कार की खुली डिक्की में बैठकर शराब पी रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस को जानकारी लगी तो पेट्रेलिंग टीम ने कार का पीछा कर युवको को पकड़ लिया। युवकों का यह हंगामेदार वीडियो वायरल है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, व्यापार विहार के पास एक तेज रफ्तार कार में सवार कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे। कार की खुली डिक्की में बैठकर फर्राटे भरते हुए राहगीरों से आपत्तिजनक व्यवहार करते रहे। युवक बोतल और डिस्पोजल गिलास लेकर घूम-घूमकर शराब पी रहे थे। उनके हुड़दंग का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने नशे में धुत युवकों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को कार से शराब की बोतल और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ड्रिंक एंड ड्राइव और आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। साथ ही स्कोडा कार को पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया है।
पकड़े गए आरोपियों में देवरीखुर्द निवासी लोकेश कुमार, तिफरा का शैलेंद्र मोहले, सरकंडा का हजारी साहू, विनोबा नगर का पंकज यादव, रिंग रोड का चंद्रशेखर खैरवार, विद्यानगर का प्रखर पटेल मोपका का परितोष और वैष्णवी बिहार का रहने वाले सोमेश्वर राव शामिल है।