राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर ग्रामीण की बैठक सम्पन्न-स्वयं सेवकों ने स्वप्रेरणा से कार्य करने का लिया संकल्प….
आरंग। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रायपुर ग्रामीण की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कुल आरंग में सम्पन्न हुआ।बैठक में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की समालखा पानीपत (हरियाणा) में संपन्न हुए बैठक में पारित प्रस्ताव को पढ़ कर सुनाया गया।प्रस्ताव पर बातचीत करते हुए समाज तक उक्त विषयों को पहुंचाने की दृष्टि से बैठक में उपस्थित स्वयं सेवकों को स्व प्रेरणा से कार्य करने प्रेरित किया गया। प्रतिनिधि महासभा में सम्मलित विभाग कार्यवाह संजय दुबे ने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बताया कि इस बार पहला प्रस्ताव सामाजिक समरस्ता का लाया गया। इसमें भारत के विकास की नीति बनाई गई।
इसके लिए समाज का सहयोग और इसको पूरा करने का तरीका पर विचार विमर्श किया गया। दूसरा प्रस्ताव् सर्व धर्म पर था इसमें सबको जोड़ने का संकल्प लिया गया। इसके अंतर्गत भगवान महावीर के परिनिर्वाण के जीवन संदेश और स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष पूरे होने पर जीवन व सिद्घांतों के बारे में लोगों को बताना है।
तीसरा प्रस्ताव शिवाजी महाराज के जीवन व संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का था। शिवाजी महाराज के राजभिषेक को 300 वर्ष पूरे होंगे।अखिल भारतीय महासभा में पूरे देश भर से 1400 प्रतिनिधि शामिल हुए थे जिसमे लगभग 34 संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे। आगामी 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते संघ के कार्यो में और तेजी लाने तथा संघ के कार्यो को घर घर पहुचाने के लक्ष्य को स्व प्रेरणा से करने का संकल्प लिया गया।बैठक मे जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू सहित आरंग नगर,आरंग खंड, अभनपुर खंड, समोदा उपखंड, मंदिर हसौद उपखंड,माना उपखंड की कार्यकारिणी,सभी खंडों/नगरों के मंडल/बस्ती पालक एवं मंडल कार्यकारणी, खरोरा उपखंड में निवासरत सभी शिक्षित स्वयंसेवक बंधु,भाजपा एवं भाजपा के सभी सहयोगी संगठनों के जिला एवं मंडल स्तर के प्रमुख कार्यकर्ता, विद्या भारती संगठन के केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य,व्यवस्थापक एवं अध्यक्ष तथा ग्रामीण विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संयोजक, राष्ट्र सेविका समिति के नगर, खंड एवं जिला स्तर के प्रमुख कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद एवं उनके सहयोगी संगठनों के प्रखंड एवं जिला स्तर के प्रमुख कार्यकर्ता, गायत्री परिवार,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के के प्रमुख कार्यकर्ता, वनवासी कल्याण आश्रम,भारतीय मजदूर संघ भारतीय किसान संघ ,शिक्षक संघ,स्वदेशी जागरण मंच,हिंदू जागरण मंच के प्रमुख कार्यकर्ता, सांसद सुनील सोनी,अशोक बजाज सहित आरंग के विभिन्न समाज के प्रमुख लोगो शामिल हुए।