रोजगार सहायक के खिलाफ़ सरोरा पंचायत प्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा
तिल्दा नेवरा :रोजगार सहायक के मनमानी एवं दस्तावेजों में छेड़खानी के मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सरोरा के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज रोजगार सहायक के मनमानी एवं दस्तावेजों में छेड़खानी को लेकर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ,वहीं आरक्षी केन्द्र तिल्दा में रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया है ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा ने कहा कि रोजगार सहायक के आतंक से ग्रामीण मजदुर , जनप्रतिनिधि त्रस्त है । उन्होंने कहा कि रोजगार सहायक के इस रवैया को लगातार तीन बरस तक झेला जा रहा है ।ग्राम पंचायत बिहारी राम वर्मा ने आगे कहा कि विगत दिन मेरे द्वारा मस्टररोल के जांच किये जाने पर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया , रोजगार सहायक के द्वारा मस्टर रोल के मध्य फर्जी मस्टर रोल लगाकर पेश किया गया था।जिसमें देखा गया कि जो मजदुर काम नहीं किया है,वही जहां पर काम नहीं हुआ है
ऐसे मस्टर रोल को पेश कर कथित रोजगार सहायक द्वारा चार सौ बीसी करते हुए रकम निकाला गया । सरप़ंच ने बताया कि जिस मस्टर रोल को मैंने आंफिस काफी में दबा कर रखा था ,जिसे भी पंचायत चौकीदार को बाहर भेजकर संबंधित रोजगार सहायक ने गायब कर दिया है । इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने तिल्दा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आरक्षी केन्द्र तिल्दा -नेवरा में शिकायत दर्ज कार्यवाही की मांग किया गया है ।