कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ
आरंग/कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन नगर पंचायत समोदा में सफलतापूर्वक रविवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देवी माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना एवं वंदना के साथ शुरु हुई।कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु लोक बयार गंगा साहू कृत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।जिसके कार्यक्रम ने दर्शकों के बीच समा बाँध दिया।तत्तपश्चात अतिथियों का आगमन,स्वागत सत्कार उद्बोधन की शुरुआत हुई।समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों और उनके पालकों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया जिससे पालक उत्साहित नजर आये।
फिर समाज के शासकीय कर्मचारी,आंगनबाडी़ कार्यकर्ता,मितानीन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।राज के प्रत्येक गाँव के ग्रामीण अध्यक्ष का राज के द्वारा सम्मान दिया गया।महिला प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया।सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया गया।समाज व राज के लोग अधिवेशन में खासे उत्साहित नजर आ रहे थे।कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल देवांगन सचिव ,तिलक देवांगन मीडिया प्रभारी व सुनील देवांगन के द्वारा किया गया।इस तारतम्य में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय खिलेश देवांगन ,अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,अति विशिष्ट अतिथि ईश्वर देवांगन ,अध्यक्ष रायपुर जिला देवांगन समाज, विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी आरंग, आजू राम वंशे अध्यक्ष समोदा,नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष समोदा,केशरी मोहन साहू सदस्य जिला पंचायत,संजय चेलक सभापति जनपद आरंग,शिव साहू जोन अध्यक्ष , अशोक तिवारी सर,भारती देवांगन,भागीरथी, यादराम साहू जनपद सदस्य,पूनमचंद साहू ,घनश्याम साहू,पलारी राज के अध्यक्ष शीतला देवांगन,सचिव निशा देवांगन व अन्य पदाधिकारी,चंदखुरी राज के संस्थापक संतराम देवांगन,अध्यक्ष रामकुमार देवांगन,सचिव कमलनारायण व अन्य फदाधिकारी,गोबरा नवापारा राज के सदस्य दिलीप देवांगन, कोरासी राज के संरक्षक संतराम देवांगन,अध्यक्ष भरत देवांगन,उपाध्यक्ष जयप्रकाश देवांगन,कोषाध्यक्ष अश्वनी देवांगन,सचिव सोहन देवांगन,सहसचिव मोहन देवांगन,रामकुमार देवांगन,अर्जुन देवांगन,रेखराज देवांगन,मीडिया प्रभारी तिलक देवांगन,युवाध्यक्ष लेखराम,सुनील देवांगन,तुकेश देवांगन,महिला अध्यक्ष थानेश्वरी देवांगन,उपाध्यक्ष पूर्णिमा देवांगन ,अभय देवांगन,सोमनाथ,फलेन्द्र एवं महिलाओं सहित समोदावासी व समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।