राहुल गाँधी आज सजा को चुनौती देने पहुंचेंगे सूरत, सीएम बघेल भी रहेंगे साथ
रायपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्हें हाल ही में 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था। उनकी सजा को गुजरात के सूरत की एक सत्र अदालत में चुनौती देने की संभावना है। इस दौरान राहुल के साथ सीएम बघेल और प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा भी रहेंगे । बघेल आज सूरत और दिल्ली के दौरे पर जाएंगे। । वे कल दोपहर 12 बजे सूरत के लिए रवाना होंगे । जहां उनका 5 बजे तक समय आरक्षित है । फिर वे दिल्ली रवाना होंगे । रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार शाम को रायपुर लौटेंगे।
आपको बता दें 2019 में मोदी सरनेम पर दिए बयान से जुड़े केस में इसी अदालत ने 23 मार्च को उन्हें सजा सुनाई थी। सजा के आधार पर 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके अगले दिन 25 मार्च को राहुल ने कहा- मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।अगर राहुल को 22 अप्रैल तक सूरत कोर्ट या ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिली तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा, लेकिन कोर्ट राहुल के दोषी करार दिए जाने को रद्द कर दे या रोक लगा दे तो उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल के साथ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के CM अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह सहित कई सीनियर कांग्रेस लीडर सूरत जा सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट राहुल के अपील को किस तरह से लेता है। बाकि लोक सभा में संसद की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे है।