पंचायत सचिवों के लिए मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में दिया जवाब:ज्यों ज्यों चुनाव के दिन नजदीक आते जाएंगे
जशपुर मुनादी ।। पिछले 21 दिनो से पंचायत का सारा काम ठप्प करके सामूहिक हड़ताल पर बैठे प्रदेश भर के पंचायत सचिवों को लेकर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि ज्यों ज्यों चुनाव के दिन नजदीक आते जाएंगे हड़तालियों की संख्या में इजाफा होता रहेगा । इतना बोलकर सीएम आगे बढ़ गए । याने सीएम ने यह साफ कर दिया कि सरकार इस तरह के हड़तालों को काफी सहज भाव से ले रही है क्योंकि जब चुनाव आते है तो इस तरह के हड़ताल होना लाजमी है ।
आपको बता दें कि प्रदेश भर के पंचायत सचिव पिछले 22 दिनो से सामूहिक हड़ताल पर है।जनपद मुख्यालयों के सामने हर ब्लॉक में सचिवों का धरना चल रहा है । पंचायत सचिव शासकीकरण की एकसूत्रीय मांगों को लेकर अड़ा हुआ है।इनका कहना है कि सरकार जब तक पंचायत सचिवों की मांग नहीं मानती इनका हड़ताल जारी रहेगा ।