किसानों का इंतजार खत्म! PM किसान को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 14वीं किस्त के पैसे
नई दिल्ली। देश के करोड़ो किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना को किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था। इससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। अब तक सरकार की तरफ से 13 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं। अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दूं कि पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि मई-जून तक 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। इससे पहले पिछली किस्त 26 फरवरी को जारी हुई थी, जिसमें 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 भेजे गए थे।
सरकार सालाना योजना के लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये देती है। इसके अलावा योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड को जरूरी बनाया जा रहा है। इसका मकसद भी किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। 13वीं किस्त किसानों के खाते में 26 फरवरी को ट्रांसफर की गई थी।