आरंग। कल शुक्रवार को संबलपुर डिविजन के डिविजनल मैनेजर विनित कुमार एवं सहायक मैनेजर आर के नायक आरंग महानदी रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुचे।जिसकी जानकारी बाजार समिति के सदस्यों को मिलने पर वे तत्काल आरंग महानदी स्टेशन में पहुंचकर डिविजनल मैनेजर से मुलाकात कर आरंग रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की अपनी मांग से अवगत कराते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया तथा उन्हें
पूर्व अधिकारी द्वारा रेल रोको आंदोलन के समय उनके द्वारा दिया गये दो एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज बाबत आश्वासन से अवगत कराया गया। साथ आरंग रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुविधाओं की कमी सहित स्टेशन में पीने के पानी के अभाव की जानकारी भी दी गई। विनित कुमार ने चर्चा उपरांत बताया कि उनके द्वारा इस विषय पर आवश्यक अनुशंसा कर दी गई है साथ ही उन्होंने स्थानीय सांसद से इस विषय पर अनुशंसा कराने का सुझाव भी दिया। बाजार समिति की ओर से श्रवण अग्रवाल दिलीप चंद्राकर, पंकज शुक्ला विनोद गुप्ता, सतीश भूतड़ा,राम कुमार गुप्ता, के के भारद्वाज तथा ध्रुव मिर्धा, मानु जलक्षत्री सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।